दीपदान मेले की तैयारियों का डीएम-एसपी ने लिया जायजा।
चित्रकूट ब्यूरो: जनपद में चल रहे दीपावली दीपदान मेले के दृष्टिगत जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को रामघाट, निर्मोही अखाडा (चैकी सीतापुर) क्षेत्र का भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जनपद चित्रकूट में चल रहे पांच दिवसीय दीपावली दीपदान मेले के दृष्टिगत अमावस्या मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने रामघाट, निर्मोही अखाड़ा का पैदल भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान डीएम व एसपी ने ड्यूटी में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुगम यातायात बनाये रखने के लिए वाहनों की समुचित पार्किंग व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि रामघाट पर जल प्रबंधन व घाटों की सफाई होती रहनी चाहिए। कहा कि श्रद्धालुओं को स्नान कर पूजा-अर्चना करने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही मेला क्षेत्र में अत्यधिक भीड़़ होने के कारण टैम्पो स्टैण्ड, बस स्टैण्ड आदि चार पहिया वाहनों के खड़े करने के लिए स्टैण्डों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एलआईयू निरीक्षक नागेन्द्र भूषण पाठक के नेतृत्व में एस चेक टीम, डॉग स्क्वॉयड व एलआईयू की संयुक्त टीम द्वारा सुरक्षा सतर्कता के दृष्टिगत कार्तिक अमावस्या मेला क्षेत्र रामघाट, निर्मोही अखाड़ा, यूपीटी तिराहा, खोयापाया केन्द्र, तृतीय मुखार बिन्दु एवं विभिन्न दुकानों, रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग आदि स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया।