चित्रकूट -सम्मान जनक मातृत्व देखभाल के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन।

ममता हैल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड संस्था द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम प्रोजेक्ट जाग्रति के अंतर्गत सम्मान जनक मातृत्व देखभाल पर पहाड़ी एवं मानिकपुर ब्लॉक की एएनएम के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।
बहराइच से आए डॉक्टर याशिर ने इस प्रसिक्षण के दौरान कहा की जागरूकता और कम शिक्षा की वजह से अपमान और दुर्व्योहर की महिलाए शिकायत नहीं कर पाती है । उन्होने बताया है कि जब महिला का प्रसव कराने के स्थान संबंधी निर्णय महिला द्वारा खुद न लेकर किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा लिया जाता है तो शोषण का मामला काफी बढ़ जाता है उन्होने कहा कि पित्र सत्ता, निम्न सामाजिक आर्थिक स्थिति, कम महिला साशक्तिकरण और महिलाओ मे निर्णय लेने के कम अधिकार उनके संवेदनशील समय जैसे मातृत्व के दौरान ऐसे व्यवहारों को प्रायः बढ़ावा देते है इस मौके पर पहारी ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर श्री उदय प्रताप सिंह जी ने ममता संस्था के इस प्रशिक्षण को बहुर सराहा और उनहिने सभी एएनएम को निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओ के रजिस्ट्रेशन के बाद से लेकट डेलीवेरी तक उनके साथ सम्मान जनक व्यवहार किया जाना चाहिए। उनके पूरे प्रसव के दौरान सभी गर्भवती महिलाओ के साथ आपका व्यवहार बहुत अच्छा होना चाहिए। उनकी भावनाओ को ध्यान मे रखते हुये आपका व्यवहार बहुत आवश्यक है।
उन्होने यह भी कहा कि सम्मानजनक मातृत्व देखभाल के स्तर को और भी बढ़ाया जाएगा। संस्था के जिला समन्वयक श्री राजीव कुमार पाठक ने बाताया कि जाग्रति कार्यक्रम एक अच्छी सोच और सकारात्मक प्रयास है जागरूपता से ही व्यवहार परिवर्तन संभव है। ब्लॉक सूपर्वाइज़र पुष्पा व उनकी सहयोगी टीम कि महत्वपूर्ण भूमिका रही।