चित्रकूट में राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियाँ जोर-शोर से शुरू, 14 दिसम्बर को होने वाली अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित।

चित्रकूट में राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियाँ जोर-शोर से शुरू, 14 दिसम्बर को होने वाली अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित।

चित्रकूट, 12 नवम्बर 2024: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वावधान में 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चित्रकूट की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्री विकास कुमार, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट ने की।

बैठक में श्रीमती नीलू मैनवाल, सचिव/अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लोक अदालत में होने वाले मामलों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार लोक अदालत में शमनीय आपराधिक वाद, धारा-138 NI Act, मोटर एक्सीडेंट क्लेम वाद, श्रम व बैंक वसूली वाद, विद्युत अधिनियम और जल वाद, पारिवारिक/वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण व राजस्व/चकबन्दी वाद जैसे प्रमुख वादों का निस्तारण किया जाएगा। इसके साथ ही प्री-लिटिगेशन मामलों, उपभोक्ता फोरम और आर्बिट्रेशन से संबंधित वादों का भी समाधान किया जाएगा।

बैठक में विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारियों ने भी भाग लिया, जिनमें श्री राममणि पाठक, नोडल अधिकारी लोक अदालत/विशेष न्यायाधीश, एस.सी./एस.टी.; श्री अनुराग शर्मा, अग्रणी बैंक प्रबंधक; श्री सुरेन्द्र कुमार, जिला सूचना अधिकारी; मो. जसीम, उपजिलाधिकारी; श्री चक्रपाणि त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक; श्री जयकरन सिंह, क्षेत्राधिकारी राजापुर; और श्री राजकमल, क्षेत्राधिकारी कर्वी शामिल थे।

इस अवसर पर श्री विकास कुमार ने कहा कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों का समाधान किया जाएगा, ताकि न्याय की त्वरित और सुलभ प्रक्रिया लोगों तक पहुंच सके। उन्होंने सभी अधिकारियों से इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी पूरी प्रतिबद्धता के साथ योगदान देने का आह्वान किया।