चित्रकूट -पुलिस अधीक्षक ने किया रियलिटी निरीक्षण।
पुलिस अधीक्षक ने रात्रि में स्वयं कॉलर बन डायल 112 व 108 पर दी सड़क दुर्घटना की सूचना।
डायल 112 व 108 का रिस्पांस टाइम को परखा।
रिस्पांस टाइम में बेहतर सुधार हेतु पुलिसकर्मियों को दिये निर्देश।
चित्रकूट -पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला ने बीती रात मुख्यालय का किया भ्रमण भ्रमण के दौरान रात्रि लगभग 11 बजे डायल 112 एवं 108 का रिस्पांस टाइम चेक करने के लिए स्वयं कॉलर बन डायल 112 व 108 पर कान्हा ढ़ाबा के पास कर्वी बांदा रोड पर सड़क दुर्घटना की सूचना दी गयी एवं जल्द ही डायल 112 व 108 की मदद उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया ।
सूचना पर पहुंची डायल 112 व 108 की गाड़ियों के कर्मियों को अपने रिस्पांस टाइम को बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिये गये तथा कॉल करने के 25 मिनट बाद पहुंची डायल 112 पीआरवी 2041 फोर व्हीलर की गाड़ी के पुलिसकर्मियों द्वारा बताया गया कि कॉलर की सही (इक्जैक्ट) लोकेशन न होने से पहुंचने में देरी हुई है ।पुलिस अधीक्षक ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सूचना प्राप्त होने पर ईवेन्ट जनरेट होते ही तत्काल कॉलर से सम्पर्क कर सही (इक्जैक्ट) लोकेशन के सम्बन्ध में जानकारी लेे ली जाये जिससे घटनास्थल पहुंचने में देरी न हो व कम से कम समय लगे जिससे रिस्पांस टाइम में सुधार हो सके । घटनास्थल पर देरी से पहुंचने पर डायल 112 के प्रभारी एवं सम्बन्धित पुलिसकर्मियों को नोटिस निर्गत किया गया है।
इसके पश्चात चौकी शिवरामपुर का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान चौकी कार्यालय में अभिलेखों का अवलोकन कर अद्यावधिक करने तथा मालमुकदमाती/सीज/लावारिश वाहनों के के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
ब्यूरो रिपोर्ट-रामेन्द्र सिंह
Upno1news
chitrakoot