रायबरेली ने फतेहपुर को हराकर सुभाष चैलेंज कप के ग्रुप ए का फाइनल जीत लिया।

रायबरेली ने फतेहपुर को हराकर सुभाष चैलेंज कप के ग्रुप ए का फाइनल जीत लिया।

चित्रकूट ब्यूरो: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति पर आयोजित अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट के 22वें सुभाष चैलेंज कप 2024-25 के ग्रुप ए के फाइनल में शुक्रवार को रायबरेली ने फतेहपुर को तीन विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के बीच रोमांचक रहा और दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

टॉस जीतकर फतेहपुर ने किया पहले बल्लेबाजी का चुनाव

फतेहपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन रायबरेली के गेंदबाजों ने उनकी बल्लेबाजी को बखूबी दबाया। फतेहपुर की टीम 25 ओवरों में 10 विकेट खोकर केवल 145 रन ही बना पाई। इसमें अफसर खान ने 28 रन और मोहित ने 42 रन की शानदार पारियां खेलीं। रायबरेली के गेंदबाज सुधांशु ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो ओवरों में चार विकेट चटकाए, जिससे फतेहपुर की बल्लेबाजी रुक गई।

रायबरेली ने तय लक्ष्य को 24 ओवर में ही हासिल किया

146 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायबरेली की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 24 ओवर में 149 रन बना कर लक्ष्य हासिल कर लिया। सुधांशु ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 63 रन बनाए, जबकि आदित्य ने 18 रन की पारी खेली। फतेहपुर के गेंदबाज मनीष और वरुण ने क्रमशः दो और तीन विकेट लेकर अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन वे रायबरेली के दबाव को नहीं झेल पाए।

सुधांशु बने मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

रायबरेली के खिलाड़ी सुधांशु को उनकी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उनकी शानदार प्रदर्शन ने टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

सम्माननीय अतिथियों की उपस्थिति में मुकाबला सम्पन्न

इस रोमांचक मुकाबले में लोनिवि अवर अभियंता रजनीकांत, अजीत कुमार, अनिल कुमार, दीपक मिश्रा, सौरभ नहर, लोकेश सिंह, नागराज करवरिया, आदेश अनुराग और रानू जैसे सम्मानित लोग भी उपस्थित थे, जिन्होंने खेल का आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

इस शानदार जीत के साथ रायबरेली ने सुभाष चैलेंज कप 2024-25 के ग्रुप ए का खिताब अपने नाम किया।