चित्रकूट-दिव्यांग मतदाता वोट देकर करें अपने मताधिकार का प्रयोग - पंकज अग्रवाल।

चित्रकूट-दिव्यांग मतदाता वोट देकर करें अपने मताधिकार का प्रयोग - पंकज अग्रवाल।

 चित्रकूट: नगर की सामाजिक संस्था दृष्टि द्वारा रविवार को शिवरामपुर में दृष्टिबाधित दिव्यांग मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। जिसके अन्तर्गत 183 दृष्टिबाधित दिव्यांग मतदाता सम्मिलित हुए। अभियान का शुभारंभ जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने मां सरस्वती एवं भारत माता के पूजन वंदन के साथ किया। 

    जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सबको बढ़-चढ़ कर भाग लेना है। कोई भी दिव्यांग मतदाता वोटिंग से वंचित न रहे, सभी को हरहाल में वोट देकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। चित्रकूट के दृष्टिबाधित दिव्यांग मतदाताओं के स्वीप आइकन शंकर लाल गुप्ता ने कहा कि दिव्यांगों के मत का भी वही महत्व है जो की सामान्य जनों का है। सभी दिव्यांगों को आगामी लोकसभा चुनाव में 20 मई को वोट देने जाना है। इसके लिए आपको भी तैयार रहना है और पोलिंग बूथ तक जाना है। पूर्व प्रधानाचार्य लालूराम शुक्ला एवं विजयचंद्र गुप्त ने कहा कि आप अपना वोट स्वयं डाले, अपने सहयोगी से न डलवाएं, ऐसे में आपका वोट गलत डाला जा सकता है। समाजसेवी सुषमा सिंह, अनिता सिंह एवं दृष्टि विद्यालय की प्रधानाचार्य वर्षा गुप्ता ने कहा कि आपके परिवार के लोग आपको ले जाने में अधिक रुचि नहीं लेते बल्कि तरह तरह के बहाने खड़े करते है। जिससे आपको न ले जाना पड़े, परन्तु आप स्वयं जिम्मेदार नागरिक बनने की कोशिश करें और जिस प्रकार आज आप यहां आई हैं वैसे ही वोटिंग के दिन भी वोटिंग बूथ में जाए और अपना वोट डालकर आएं। संस्था के सचिव बलबीर ने संचालन करते हुए सभी को वोट देने की शपथ दिलाई। 

   इस मौके पर बसंत लाल, रघुनाथ प्रसाद, सुंदर, शिवशंकर आदि मौजूद रहे।