सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सड़क सुरक्षा, यातायात सुदृढ़ीकरण, सिटी प्लानिंग, और जाम की समस्या को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा चिन्हित क्रिटिकल क्रैश लोकेशन, 34 चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स, गड्ढामुक्ति कार्य, ई-रिक्शा के संचालन और पड़ाव, दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों में एम्बुलेंस की उपलब्धता, डग्गामार और अनाधिकृत वाहनों पर रोक जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी के निर्देश:

1. 34 ब्लैक स्पॉट्स पर स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड, लाइट, हाईमास्ट, और रंबल स्ट्रिप जैसी सुविधाएं मानकों के अनुसार शीघ्र स्थापित की जाएं।


2. शहर में जाम की समस्या को सुलझाने के लिए बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।


3. डग्गामार और अनाधिकृत वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।


4. ओवरलोडिंग पर सख्त प्रवर्तन अभियान चलाया जाए।

इसके अलावा, दही चौकी क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाने के लिए अवैध अतिक्रमण हटाने का आदेश उप जिलाधिकारी (सदर) क्षितिज द्विवेदी को दिया गया। एनएचएआई के अधिकारियों को आवास विकास सर्विस रोड सुधारने और एनएच-27 पर अवैध कट बंद करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में एडीएम (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड हरदयाल अहिरवार, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड प्रथम सुबोध कुमार सिंह, एआरटीओ श्वेता वर्मा और डीआईओएस एस.पी. सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें। यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।