नेहरू युवा केन्द्र ने बागपत व खेकड़ा विकास खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का किया आयोजन
स्वस्थ राष्ट्र, समृद्ध राष्ट्र थीम पर आयोजित प्रतियोगिता में सैकड़ों खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। नेहरू युवा केन्द्र माय भारत के तत्वाधान में चौ चरण सिंह वैदिक इंटर कॉलेज फैज़पुर निनाना के खेल मैदान में स्वस्थ राष्ट्र समृद्ध राष्ट्र थीम पर बागपत व खेकड़ा विकास खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में शामिल होकर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रालोद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल धामा रहे। उन्होंने ग्रामीण अंचल में छिपी प्रतिभा को पहचानने एवं विकसित करने में विकास खंड स्तरीय खेलों को प्रभावी बताया और युवाओं को फिटनेस की दिनचर्या से जुड़ते हुए फिट इंडिया का एंबेसडर बनने को प्रेरित किया।रालोद युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कुलवीर राठी, वरिष्ठ रालोद नेता जितेंद्र तोमर, प्रधानाचार्य राजेंद्र मान, सहकारी समिति सरूरपुर के चेयरमैन धर्मपाल, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सोनू कुमार ने भी युवाओं का मार्गदर्शन किया। ग्राम पंचायत फैज़पुर निनाना के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रोहित धनकड़ ने विशेष रूप से युवाओं को खेलों से जुड़ने और बागपत का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
बागपत व खेकड़ा विकास खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सैकड़ों युवाओं ने प्रतिभाग किया। विभिन्न स्पर्धाओं में विजेता रहे खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें बालक वर्ग के खेलों में 400 मीटर दौड़ में बादल प्रथम, अरमान द्वितीय और सौरभ तृतीय रहे। बालक वर्ग की वॉलीबॉल टीम में परशुराम क्लब प्रथम और टीम खेड़की द्वितीय रही। बालक वर्ग की 45 से 55 किग्रा वर्ग की कुश्ती में सागर प्रथम, हर्ष द्वितीय और देवा तृतीय रहे। वहीं बालिका वर्ग की स्लो साइक्लिंग में अनुष्का प्रथम, आस्था द्वितीय और खुशी तृतीय रही।
बालिका वर्ग की कबड्डी में निनाना टीम विजेता और गौरीपुर टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग की बैडमिंटन में नामी प्रथम, विशु द्वितीय और आकांशा तृतीय रही। सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा मेडल, प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
नेहरू युवा केन्द्र बागपत से कार्यक्रम एवं लेखा सहायक आंचल श्योराण ने बताया कि फिट इंडिया अभियान के तहत स्वस्थ दिनचर्या को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विकास खंड स्तरीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत 28 दिसंबर को पिलाना बिनौली विकासखंड स्तरीय खेलों का आयोजन देवास पब्लिक स्कूल हिसावदा में होगा। विकास खंड स्तरीय खेलों के विजेताओं को जिला स्तरीय खेलों में शामिल होने का अवसर मिलेगा।आयोजन में हिमांशु शर्मा ने कबड्डी,नीतीश भारद्वाज ने वॉलीबॉल, दानिश मलिक ने बैडमिंटन, बली धामा ने कुश्ती, सुषमा त्यागी ने स्लो साइक्लिंग और अजय ने 400 मीटर दौड़ के आयोजन में योगदान दिया। स्वयंसेविका गुलफ़्सा राजपूत ने खिलाड़ियों के पंजीकरण में योगदान दिया। माय भारत यूथ लीडर अमन कुमार ने माय भारत प्लेटफार्म की जानकारी दी।