चारबाग रेलवे स्टेशन पर GRP का सघन चेकिंग अभियान, संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ
लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को GRP पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। सुरक्षा के मद्देनज़र स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर यह अभियान नए नियुक्त जीआरपी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में चलाया गया।
चेकिंग अभियान के दौरान GRP पुलिस ने संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ की और उनके सामान की जांच की। टीम ने स्टेशन परिसर में गश्त कर यात्री सुरक्षा के प्रति अपनी सतर्कता दिखाई।
अभियान का उद्देश्य
जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि इस चेकिंग अभियान का उद्देश्य रेलवे स्टेशन पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखना और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
चारबाग स्टेशन पर नियमित सुरक्षा जांच से अपराधों पर लगाम लगाने और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करने की कोशिश की जा रही है। यात्रियों ने इस पहल का स्वागत किया और कहा कि ऐसे कदम से उनकी सुरक्षा का भरोसा बढ़ता है।