परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा व्यवस्था का वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया जायजा

परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा व्यवस्था का वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया जायजा

ब्यूरो मिथुन गुप्ता 

एटा। शासन के निर्देश के क्रम में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी राज कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया प्रशासन एवं पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच जनपद के 15 केन्द्रों पर आज दो पालियों में यूपीपीसीएस प्रा० परीक्षा आयोजित की जा रही है उक्त परीक्षा का समय पूर्वान्ह 09:30 बजे से 11:30 बजे एवं अपरान्ह 02:30 बजे से 04.30 बजे तक निर्धारित किया गया है, जिसमें कुल 6048 परीक्षार्थी प्रतिभाग किया जाना है। परीक्षा को प्रत्येक दशा में शासन की मंशानुसार नकल विहीन, शुचितापूर्ण सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत 15 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गयी है।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के अंतर्गत जनपद में स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने एवं परीक्षार्थियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क की स्थापना सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैं। पी0सी0एस0 प्रारम्भिक परीक्षा-2024 में आयोग द्वारा नामित पर्यवेक्षक आशीष रॉबटर्स द्वारा भी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया जा रहा है।