ग्राम चौपाल का आयोजन कर सुनी गईं ग्रामीणों की समस्याएं, कंबल वितरण़ भी हुआ
हसनगंज, उन्नाव: तहसील हसनगंज के ग्राम झलोतर में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं। इस मौके पर माननीय विधायक मोहान श्री बृजेश रावत और जिलाधिकारी ने चौपाल में झलोतर, बारा बुजुर्ग, फिरोजाबाद इब्राहिमपुर और सराय गोविंद सहित कई गांवों के निवासियों की शिकायतें और सुझाव सुने।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों, उपजिलाधिकारी हसनगंज और खंड विकास अधिकारी को सभी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
चौपाल के दौरान, सर्दी के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी महोदय और विधायक द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को कंबल भी वितरित किए गए। यह कदम ग्रामीणों के लिए सर्दी के मौसम में राहत प्रदान करने का प्रतीक बना।
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए प्रशासन से उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द और प्रभावी तरीके से होगा।