सीपरी बाजार में नगर निगम की कार्रवाई पर हंगामा, दुकानदारों का विरोध
झांसी। सीपरी बाजार क्षेत्र में सड़क किनारे सब्जी बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम की अतिक्रमण टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाए जाने के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। नाराज दुकानदारों ने सड़क पर जाम लगा दिया और नगर निगम के कर्मचारियों से धक्का-मुक्की की। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और जाम खुलवाया।
नगर निगम द्वारा चित्रा चौराहा से सीपरी बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे लगे सब्जी और फल विक्रेताओं को हटाने के लिए लंबे समय से चेतावनी दी जा रही थी। गुरुवार को अतिक्रमण प्रभारी ब्रजेश वर्मा के नेतृत्व में टीम ने सड़क पर लगी दुकानों पर बुलडोजर चला दिया, जिससे कई दुकानदारों की सब्जी खराब हो गई। इस कार्रवाई से गुस्साए दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया।
पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत
दुकानदारों द्वारा विरोध और जाम की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिस ने दुकानदारों को समझाकर जाम खुलवाया और नगर निगम की टीम को सुरक्षा में क्षेत्र से बाहर निकाला।
बिना सूचना कार्रवाई पर विवाद
नगर आयुक्त सत्यप्रकाश ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से पहले उच्च अधिकारियों को सूचित करना आवश्यक है। बताया गया कि अतिक्रमण प्रभारी ब्रजेश वर्मा ने बिना सूचना के बुलडोजर लेकर कार्रवाई की। इसका वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं।
व्यवस्थित करने के प्रयास
नगर निगम शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पटरी दुकानदारों को वेन्डिंग जोन में स्थानांतरित करने का प्रयास कर रहा है। इसके बावजूद कई दुकानदार सड़क किनारे दुकानें लगाकर यातायात बाधित कर रहे हैं। नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम पटरी दुकानदारों के हितों के प्रति संवेदनशील है और बिना सूचना की गई इस कार्रवाई पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
समस्या और समाधान की जरूरत
नगर निगम और पटरी दुकानदारों के बीच इस संघर्ष का समाधान संवाद और समन्वय से ही संभव है। प्रशासन को यह सुनिश्चित करना होगा कि कार्रवाई में मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाए, जबकि दुकानदारों को भी यातायात और जनता की सुविधा का ध्यान रखना होगा।
झांसी संवाद सूत्र