ठंड से बचाव के लिए प्रशासन सतर्क: अपर जिलाधिकारी ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण
चित्रकूट: कड़ाके की ठंड के बीच प्रशासन आमजन को राहत पहुंचाने के लिए पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री उमेश चंद्र निगम ने नगर पालिका के स्थायी रैन बसेरा सीतापुर और बस स्टैंड कर्वी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सुनिश्चित किया कि ठंड से बचाव के सभी इंतजाम बेहतर ढंग से कार्यरत रहें।
निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू पाई गईं। रैन बसेरा के बाहर अलाव जलता हुआ मिला, जिससे वहां ठहरे लोगों को राहत मिल रही थी। श्री निगम ने नगर पालिका कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि रैन बसेरों में रजाई, गद्दे और कंबल की पर्याप्त व्यवस्था हमेशा बनी रहनी चाहिए।
सड़क पर कोई न सोए, सभी को मिले आसरा
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड के मौसम में किसी भी व्यक्ति को सड़क, डिवाइडर या खुले आसमान के नीचे सोने के लिए मजबूर न होना पड़े। सभी जरूरतमंदों को रैन बसेरे में आश्रय उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने नगर पालिका को निर्देश दिया कि अलाव के लिए चिन्हित स्थलों पर नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था की जाए।
अधिकारियों ने की रैन बसेरे में रुके लोगों से बात
निरीक्षण के दौरान श्री निगम ने रैन बसेरों में ठहरे लोगों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि रैन बसेरे में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आधार नंबर रजिस्टर में दर्ज किया जाए, ताकि उनकी पहचान सुनिश्चित की जा सके।
प्रशासन की इस सक्रियता से रैन बसेरों में रुके लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने भी ठंड से बचाव के इन प्रयासों की सराहना की।