कुशवाहा समाज के 20 वे सामूहिक विवाह समारोह में 12 नवयुवक परिणय सूत्र में बंधे
अतिथियों ने कार्यक्रम में पहुंचकर नव युगल दम्पत्तियों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामनाएं की

अनिल चौधरी ब्यूरो रिपोर्ट
हाथरस - कुशवाहा क्षत्रिय संघ के तत्वावधान में कुशवाहा समाज के युवक-युवतियों का 20 वां विशाल सामूहिक विवाह समारोह का मेंडू में आयोजन किया गया जिसमें 12 जोड़े नव युगल परिणय में बधे सामूहिक विवाह समारोह विधिवत तरीके से आयोजित किया जा रहा है । सभी अतिथियों ने कार्यक्रम में पहुंचकर नव युगल दम्पत्तियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यपाल कुशवाहा मेंडू द्वारा की और उद्घाटन डॉ पी पी सिंह कुशवाहा व मुख्य अतिथि देवेंद्र कुशवाहा जिला अध्यक्ष सपा व हर्ष कांत कुशवाह चेयरमैन, दीप प्रज्वलकर्ता ऋषि प्रधान महौ,वीरेंद्र प्रधान ऐहन, योगेश प्रधान कोटा, जितेंद्र कुशवाहा कोछोड़ , देवेंद्र कुशवाह नगला फतेला ,हरीश कुशवाहा बरसे प्रधान,उदयवीर प्रधान,ने किया मुख्य वक्ता प्रेम सिंह कुशवाहा, वीरेन्द्र कुशवाहा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष,वीर बहादुर कुशवाहा, मथुरा प्रसाद कुशवाहा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सादाबाद रहे है,साहब सिंह कुशवाह,भोजराज कुशवाहा, ललिता कुशवाहा एडवोकेट,आदि लोग मंचासील रहे अध्यक्ष टेकपाल कुशवाहा ने अपने संबोधन में सभी 12 नवयुगल जोड़ो को आशीर्वाद देकर कहा कि आज दो परिवार एक होकर जीवन की नई पारी की शुरुआत करेंगे जिससे दोनों परिवारों का नाम रोशन कर जीवन में नये कीर्तिमान स्थापित करेंगे, डॉ रामू कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष ने उद्बोधन में कहा कि साथियो आज 12 जोड़े परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं कमेटी ने कठिन परिश्रम कर इस कार्यक्रम को भव्य रुप दिया है, आप सभी बधाई के पात्र हैं, राजनेश कुशवाहा चेयमैन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया सत्येंद्र कुशवाहा चेयमैन मेंडू ने कहा कि साथियों इस बढ़ती महंगाई ने कमर तोड़ रखी है ऐसे में इस कमेटी का सफल प्रयास सराहनीय है हमारे तमाम खर्चे बैण्ड,लाइट, पण्डित,दहेज आदि को कमेटी बहन करती मै सभी 12 नवयुगल जोड़ो को आशीर्वाद देता हूं, कि ये निरंतर सफलता इनके कदम चूमें, कार्यक्रम में नवयुगल के साथ आगतुंक सभी अतिथियों को जलपान एवं भोजन करा कर प्रेम पूर्वक विदा किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोगी, श्री कुशवाहा क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष टेकपाल कुशवाहा,कोषाध्यक्ष आनंद कुशवाहा, सुनील कुशवाहा,जितेंद्र कुशवाहा, पप्पू सेठ, प्रकाश चंद कुशवाहा,उमेश कुशवाहा, वीरू कुशवाहा, अनु कुशवाहा, भूपेंद्र कुशवाहा, विपिन कुशवाहा,लाल बाहदुर,अमर कुशवाहा, ज्ञानेंद्र कुशवाहा, रामस्वरूप ज्वेलर्स,अंकित कुशवाहा, मदन मोहन सभासद, नरेश सभासद, संजय कुशवाहा कासगंज समाज के आदि लोग रहे इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ रामू कुशवाहा ने किया,