पिता ने बेटी के अपहरण और पुलिस दुर्व्यवहार का आरोप लगाया, एसएसपी से न्याय की गुहार

मेरठ: थाना जानी क्षेत्र के एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण और पुलिस द्वारा शिकायत पर कार्रवाई न करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से न्याय की अपील करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।

क्या है मामला?

पीड़ित पिता के अनुसार, उनकी 16 वर्षीय बेटी खुशी 6 दिसंबर, 2024 को सुबह 8:30 बजे घर से यह कहकर निकली थी कि वह पड़ोस में रहने वाली प्रिया पुत्री गजेन्द्र के पास जा रही है। लेकिन जब काफी समय तक खुशी घर वापस नहीं लौटी, तो पिता और उसकी पत्नी कौशल्या प्रिया के घर पहुंचे। वहां पता चला कि खुशी तो पहले ही जा चुकी थी।

बाद में जानकारी मिली कि प्रिया की मदद से खुशी किसी सिवाल गांव के लड़के से संपर्क में थी और वह उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।

पुलिस पर गंभीर आरोप

पिता का कहना है कि उन्होंने इस घटना की सूचना थाने में दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। अगले दिन जब वह भोला चौकी, थाना जानी गए, तो वहां दरोगा दीपक और अन्य पुलिसकर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

पिता का आरोप है कि पुलिस ने उनसे कहा, "साले चमट्टे, अपनी बेटी संभाल नहीं सकते और यहां पुलिस को परेशान कर रहे हो। यहां से भाग जाओ, वरना तुम्हारा इलाज कर देंगे।"

न्याय की मांग

पीड़ित ने एसएसपी से प्रार्थना की है कि उनकी शिकायत दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी को जल्द से जल्द बरामद किया जाए और उसे सुरक्षित घर लाया जाए।