गन्ने से लदे ओवरलोड़ ट्राले ने तोड़ी लाइन, आपूर्ति ठप्प,तार टूटने के बाद मची भगदड़ में तीन युवक चोटिल
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बड़ौत। गन्ने के ओवरलोड ट्रकों को रोक पाने में न तो पुलिस खास कार्रवाई कर रही है और न ही आरटीओ की ओर से इनपर अभी तक सख्त एक्शन लिया गया, जिससे रोजाना दुर्घटना अथवा बिजली की लाइन का टूटना लगातार जारी है।नगर में छपरौली मार्ग पर मंगलवार को गन्ने से लदे ओवरलोड़ एक ट्रॉला उलझने से विद्युत लाइन टूट गई तथा तार टूटकर मची भगदड़ में तीन युवक चोटिल हो गए। वहीं लाइन टूटने से दिनभर कई कॉलोनियों में आपूर्ति चौपट रही, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बड़ौत-छपरौली मार्ग पर पूर्वी यमुना नहर पुल के पास गन्ने से भरा एक ओवरलोड ट्राला विद्युत लाइन में उलझ गया। इसके कारण लाइन टूटने पर वहां से गुजर रहे लोगों और दुकानदारों में भगदड़ मच गई, जिसमें नगर के रहने वाले साहिल, इलियास व हरेंद्र चोटिल हो गए। लाइन टूटने के बाद लोगों ने ट्राला चालक को पकड़ लिया और मारपीट करने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को लोगों से किसी तरह से छुड़ाया। वहीं लाइन टूटने की शिकायत लोगों ने ऊर्जा निगम अधिकारियों से की। वहीं एक्सईएन बृजेश कुमार ने कहा कि लाइनमैनों को मौके पर भेजा गया, देर शाम तक लाइन ठीक कर आपूर्ति सचुारू करा दी जाएगी।