"विनायक विद्यापीठ के शिक्षा संकाय के छात्र-छात्राओं में जाना हस्तिनापुर का गौरवमयी इतिहास"
विनायक विद्यापीठ के शिक्षा संकाय द्वारा छात्र-छात्राओं का हस्तिनापुर के लिए एक शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसको महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुप्रीता शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्राचार्या ने बताया कि इस शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में देशभक्ति की भावना जागृत करना, ऐतिहासिक स्थलों के प्रति जागरूक करना और छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा को रोचक बनाना है। यह भ्रमण महाविद्यालय के निदेशक इंजी. विकास कुमार के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया। जहां छात्र-छात्राओं ने जंबूद्वीप, सुमेरु पर्वत, ध्यान मंदिर, रक्षा बंधन मंदिर, तीन लोक रचना, भगवान शांति नाथ मंदिर सहित विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। इस दौरान छात्र-छात्रा ने हस्तिनापुर के इतिहास से संबंधित जानकारी प्राप्त की एवं वहां के पौराणिक महत्व को भी जाना । छात्र छात्राओं ने इस शैक्षिक भ्रमण में बहुत आनंद उठाया । भ्रमण के दौरान शिक्षा संकाय अध्यक्ष एकता सिंधु का महत्वपूर्ण योगदान रहा।