आर्य कन्या पाठशाला में भव्य योग शिविर का आयोजन

आर्य कन्या पाठशाला में भव्य योग शिविर का आयोजन



हापुड 
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा शैलेन्द्र कुमार गुप्ता  एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी डा अशोक कुमार राना  के दिशा निर्देशन में योग वेलनेस सेंटर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय सिखैडा जनपद हापुड़ के योग प्रशिक्षक मनीष शर्मा  द्वारा आर्य कन्या पाठशाला  हापुड़ में योग शिविर आयोजित किया गया योग शिविर में 2500 छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया योग शिविर में ताड़ासन पादहस्तासन हस्तोतासन पश्चिमोत्तानासन पवनमुक्तासन सर्वांगासन भुजंगासन शलभासन धनुरासन चका्सन वजा्सन प्राणायाम कपालभाति अनुलोम-विलोम भा्मरी व सभी को स्वस्थ दिनचर्या के बारे में विस्तार से बताया इस कार्यक्रम में प्रियंका भारती, अर्चना गौतम, अनीता जयसवाल, ऊषा यादव, प्रेरणा शाहू ,अन्नू रानी, सरोज भारती, व समस्त स्टाफ मौजूद रहा योग सहायक जयवीर सिंह का सहयोग रहा।