घरों से लेकर सामाजिक संगठनों ने व मंदिरों से लेकर यमुना नदी तक मकर संक्रांति पर्व की रही धूम

घरों से लेकर सामाजिक संगठनों ने व मंदिरों से लेकर यमुना नदी तक मकर संक्रांति पर्व की रही धूम

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।क्षेत्र में जगह-जगह मनाई गई मकर संक्रांति । खिचड़ी का प्रसाद किया गया वितरण।समाजसेवी लोगों ने जगह-जगह स्टाल लगाकर आने जाने वाले लोगों को खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया। इसी के साथ देहात क्षेत्र में भी घरों में मकर संक्रांति मनाई गई तथा महिलाओं ने बड़े बुजुर्गों के चरण स्पर्श करते हुए तथा उन्हें वस्त्र उपहार में दिए और खिचड़ी खिलाई व मूंगफली, रेवड़ी व तिल के लड्डू भेंट किए। वहीं दुकानों पर भी दिन भर मूंगफली रेवड़ी तिल खरीदने वालों का तांता लगा रहा । 

मकर संक्रांति पर्व पर श्रद्धालुओं का यमुना नदी पर स्नान के लिए सुबह से ही तांता लगा रहा । श्रद्धालुओं का कहना है कि ,मकर संक्रांति के दिन उत्तरायण में सूर्य आने पर मंगलकारी कार्य व रितु आरंभ हो जाती है। मकर संक्रांति पर ही भागीरथ के प्रयास से गंगाजी गंगासागर में मिली थी,जहां उनके 60,000 पूर्वजों को गंगा स्नान से पुनः जीवन मिला था। इसी तिथि पर भीष्म पितामह ने अपने शारीर का त्याग किया था। स्नान के पश्चात् सूर्य के दर्शन भी आज श्रद्धालुओं ने जमकर किया ।

भू दृष्टी फाउंडेशन के खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंजू खोखर रेणु शर्मा , अनीता कोशिक,मधु धामा, राष्ट्रीय अध्यक्षा कुसुम चौहान, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नीरज तोमर, राष्ट्रीय सचिव विमला शर्मा, एड,अमित वशिष्ठ आदि ने खिचड़ी वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।