रायबरेली ने सीतापुर को हराकर सुभाष चैलेंज कप 2024-25 के फाइनल में बनाई जगह।

रायबरेली ने सीतापुर को हराकर सुभाष चैलेंज कप 2024-25 के फाइनल में बनाई जगह।

चित्रकूट ब्यूरो:

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट के 22वें सुभाष चैलेंज कप 2024-25 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को रायबरेली और सीतापुर के बीच खेला गया, जिसमें रायबरेली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीतापुर को आठ विकेट से मात दी और फाइनल में प्रवेश किया।

मैच में पहले टॉस जीतकर रायबरेली ने फिल्डिंग का निर्णय लिया। सीतापुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.5 ओवरों में 131 रन पर ऑल आउट हो गई। सचिन ने 67 रन की शानदार पारी खेली, जबकि तन्मय ने 17 रन बनाए। रायबरेली के गेंदबाज अभिषेक और अश्वनी ने तीन-तीन विकेट लेकर सीतापुर की पारी को समेटा।

132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रायबरेली ने 14.2 ओवरों में दो विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया। सुधांशु ने 32 रन और आमान ने 67 रन की मैच विजेता पारी खेली। सीतापुर के गेंदबाज अमित ने एक विकेट लिया।

रायबरेली की इस शानदार जीत ने उसे फाइनल में जगह दिलाई, और मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अश्वनी को चुना गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी लालजी यादव समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।