साईकिल सवार पति-पत्नी को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित कार नहर में जा गिरी तीन घायल
बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार अनियंत्रित कार बुजुर्ग दंपति को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना रविवार दोपहर 2 बजे के आसपास की है।बता दें
चुरुवा पश्चिम गांव बाईपास पर गजियापुर गांव के निकट लालगंज की ओर से आ रही एक कार आगे चल रहे साइकिल सवार बुजुर्ग हरिश्चंद्र पुत्र भिखारी उम्र 62 वर्ष निवासी रामपुर मजरे शेखपुर समोधा व उनकी पत्नी गंगाजली उम्र लगभग 60 वर्ष साइकिल से सेहगों जा रहे थे।तभी कार अनियंत्रित होकर साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी, टक्कर मारते ही साइकिल सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए तथा घटनास्थल से करीब 100 मीटर आगे कार भी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। नहर में पानी होने के चलते कार सवार दो लोगों को ज्यादा गंभीर चोटे तो नहीं आई। परंतु एक कार सवार युवक घायल हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार नहर में गिरी और उसमें सवार आसपास के लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। थोड़ी देर के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए। घायल वृद्ध पति पत्नी को राहगीरों की मदद से एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया । जहां दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है।चिकित्सक ने वृद्ध महिला की हालत गंभीर बताई है।