भव्य कलश यात्रा के साथ ही श्रीमद्भभागवत कथा का हुआ शुभारंभ।
रमेश बाजपेई
शिवगढ़ रायबरेली। विकास क्षेत्र की भौसी ग्राम सभा में दिनांक 3 फरवरी से 9 फरवरी तक आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के कार्यक्रम की शुरुआत के साथ प्रारंभ हो गया। मुख्य यजमान दिवाकर मिश्र ने अपनी सपत्नी पुष्पा सहित कथा व्यास श्री अनिल मिश्र शास्त्री के सानिध्य में श्रीमद् भागवत महापुराण की पूजा अर्चना की इसके पश्चात भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाऐ एवं पुरुष उपस्थित रहकर समस्त गांव का भ्रमण कर कलश यात्रा अपने स्थान समाप्त हुई। तत्पश्चात कार्यक्रम में मुख्य आचार्य की भूमिका निभा रहे गौरव मिश्रा के द्वारा मंडप पूजन एवं वेदी पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया।