तेज रफ्तार ट्रक ने ईरिक्शा मे मारा टक्कर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में कूदा आधा दर्जन घायल।
रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत बांदा बहराइच हाईवे पर तद्दीपुर गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने ईरिक्शा को टक्कर मार दी।तेज रफ्तार के चलते ट्रक सड़क से नीचे उतर कर लगभग बीस मीटर घिसटता हुआ खाई में कूद गया । हादसे में ईरिक्शा पर सवार उषा देवी पटेल निवासी वार्ड नंबर तीन कस्बा ,पुष्पा देवी निवासी असहन जगतपुर ,प्रीति व उसका बेटा वैभव निवासी कुंदनगंज , सनी कुमार निवासी टीकरा महराजगंज , तथा ईरिक्शा चालक रामनारायण निवासी आनंद कुंवर खेड़ा शिवगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है इसी बीच मौका पाकर ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया है।वहीं टक्कर के बाद ईरिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी ।