मीटिंग : उज्ज्वल खाप नशे की लत को दूर करने तथा बुराइयों के खात्मे के लिए मिलकर चलाएगी अभियान

संवाददाता संजीव शर्मा
बालैनी।निकटवर्ती मवीखुर्द गांव के बाबा भूमिया धाम पर उज्ज्वल खाप की मीटिंग में समाज मे फैली कुरीतियों पर चर्चा हुई तथा वक्ताओ ने कहा कि, समाज मे फैले नशे सहित अन्य समस्याओ को दूर करने में आपस मे मिलजुल कर कार्य करें और कुरीतियों को खत्म करें।
क्षेत्र के मवीखुर्द गांव के बाबा भूमिया धाम पर उज्ज्वल खाप के 8 गांवों के गणमान्यों की मीटिंग आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता खाप चौधरी संजय उज्ज्वल ने की। वक्ताओं ने समाज में फैल रही नशे की लत सहित किसानों की समस्या, शादियो मे अनावश्यक खर्च, शिक्षा संबंधी समस्याओं आदि पर विचार किया और इन कुरीतियों को जल्द ही दूर करने का संकल्प लिया।
वक्ताओ ने कहा कि, नशा युवाओं को अपनी गिरफ्त मे ले रहा है ,इसलिये सभी लोग मिलकर इसपर काम करें और युवाओ को नशे की लत से बचायें। मीटिंग मे रविन्द्र उज्ज्वल, सुरेंद्र प्रधान, बाबा श्याम सिंह, टीटू, देवेंद्र, इंद्रपाल, विनयपाल, रामवीर, रजत, राजवीर आदि मौजूद रहे।