एक बेटी को शिक्षित करने का मतलब दो परिवारों को शिक्षित करना :डा राजीव गुप्ता 

एक बेटी को शिक्षित करने का मतलब दो परिवारों को शिक्षित करना :डा राजीव गुप्ता 

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | लाला रामकुमार गुप्ता मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा सूजरा गांव में आयोजित निशुल्क पार्लर और मेहंदी प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित | शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी राकेश जैन, विशिष्ट अतिथि दुष्यन्त प्रधान ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर समाजसेवी राकेश जैन ने कहा कि, बेटियों को निशुल्क प्रशिक्षण देने से दो घरों को प्रशिक्षण मिल जाता है, जो पुण्य का कार्य है।

ट्रस्ट के अध्यक्ष डा‌ राजीव गुप्ता ने कहा कि, बेटियों की शिक्षा बहुत जरूरी है, एक बेटी के शिक्षित होने का मतलब ,दो परिवारों का शिक्षित होना है, बेटियां दो घरों में उजाला करती है।ट्रस्ट के सचिव विकास गुप्ता ने बताया कि, यह प्रशिक्षण शिविर तीन माह चलेगा जिसमें बेटियों को निशुल्क पार्लर और मेहन्दी प्रशिक्षण दिया जाएगा | इस अवसर पर 32 लड़कियों ने पंजीकरण कराया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गजराज सिंह और संचालन राजीव गुप्ता ने किया।इस‌ अवसर पर गजराज सिंह, प्रधान प्रतिनिधि दुष्यन्त राजपूत, मोहित राजपूत, विकास गुप्ता, प्रशिक्षिका सोनी राजपूत, सोनिया राजपूत आदि उपस्थित रहे |