अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

संवाददाता संजीव शर्मा
बालैनी।मेरठ-बागपत हाइवे पर हिंडन नदी पुल के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया।
सिंघावली अहीर क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी 45 वर्षीय ओकेश पुत्र मामचंद मेरठ प्राइवेट कंपनी मे नौकरी करता है। शनिवार की रात वह मेरठ से बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था, जब वह बालैनी हिंडन नदी पुल के पास पहुँचा ,तो अज्ञात वाहन बाइक मे टक्कर मारकर भाग गया तथा ओकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरो ने उसे बालैनी के हॉस्पिटल मे भर्ती कराया, जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो रोकर बुरा हाल है।