अफजालपुर टीम ने जीता क्वाटर फाइनल ,अभिनव चौधरी मैन ऑफ द मैच रहे

अफजालपुर टीम ने जीता क्वाटर फाइनल ,अभिनव चौधरी मैन ऑफ द मैच रहे

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा। सुभानपुर के युवराज क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में क्वाटर फाइनल मुकाबले में सभापुर टीम ने अफजालपुर टीम को हरा दिया। विजेताओं को सम्मानित किया गया।

अफजालपुर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 209 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सभापुर टीम ने 18 ओवर में ही पांच विकेट शेष रहते लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। अभिनव चौधरी मैन ऑफ द मैच चुने गए।

 अतिथि के रूप में बबलू त्यागी, रिंकू शर्मा, सीएचसी खेकड़ा से डा दीप्ति चौधरी, ग्राम प्रधान गजेन्द्र त्यागी आदि शामिल रहे। आयोजकों में अजय त्यागी, शुभम, सोनू, हनी, अनुज, आयुष, दिनेश आदि ने सहयोग दिया।