किसान संदेश अभियान के पत्रों को 31 में जिलाधिकारी को सौंपेंगे रालोद कार्यकर्ता व हजारों समर्थक : उज्ज्वल
संवाददाता राहुल राणा
दोघट | कस्बे के चौ चरण सिंह भवन में किसान सन्देश अभियान के तहत किसानों की सभा में 31 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में बागपत कलक्ट्रेट में पहुंचने का आह्वान किया गया |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव व अभियान के प्रभारी पूर्व राज्यमंत्री डॉ कुलदीप उज्ज्वल ने कहा कि ,आज प्रदेश का किसान त्रस्त है| फसलों और नस्लों की रक्षा के लिए रात दिन खून के आँसू रो रहा है। 3 महीने से गन्ना डाल रहा है लेकिन ,उसको यह नहीं पता कि, उसकी कष्ट से कमाई हुए फसल का कितना पैसा मिलेगा। समय पर भुगतान न होने के कारण किसानों के घरों की आर्थिक व्यवस्था चरमरा चुकी है। दूसरी तरफ किसान आवारा पशुओं की समस्या से आहत है| प्रतिदिन मौत का सामना करके अपनी फसलों की रक्षा करता है।
अभी तक किसान सन्देश अभियान के माध्यम से राष्ट्रीय लोकदल के लोग किसानों से पत्र लिखवाते रहे हैं और डाक द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भिजवाते रहे हैं | इस बार डाक के बजाय 31 जनवरी को पत्र जिलाधिकारी बागपत को सौंपने का कार्यक्रम है ,जिसके तहत 31 जनवरी को 12 बजे हजारों किसान बागपत कलेक्ट्रेट में जुटेंगे और ज्ञापन सहित हजारों पत्रों को सौंपेंगे।
सभा की अध्यक्षता पँवार खाप के मुखिया चौधरी धर्मवीर सिंह पँवार ने की और संचालन सुरेश पँवार ने किया। सभा में महक सिंह, किरणपाल,संजीव अवी मोहम्मद, राजीव कुमार, देवेंद्र सिंह, पंकज पंवार, दिलावर सिंह, सहदेव, राजेन्द्र, रामपाल, जगपाल, चरणसिंह, रामफल, सुरेश चन्द, यशवीर, राहुल, अमरपाल, जगपाल, प्रेमपाल, कुलदीप, भीम सिंह, हरबीर सिंह, देवेंद्र उज्ज्वल आदि उपस्थित रहे।