सिरसली में शिव मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जे, तहसील दिवस की शिकायत भी बेअसर
दस दिन इंतजार के बाद सीधी कार्रवाई के निर्णय से स्थिति हो सकती है तनावपूर्ण
संवाददाता वरुण भारद्वाज
बड़ौत | मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा व निर्माण | सम्पूर्ण समाधान दिवस तथा अधिकारियों को सौंपे गये ज्ञापनों पर नहीं हुई कोई कार्रवाई | ग्रामीणों में रोष | दस दिन के इंतज़ार के बाद ले सकते हैं अवैध निर्माणों को गिराए जाने का निर्णय | दबंगों ने शौचालय और दीवारें खड़ी कर किया मंदिर की भूमि पर कब्जा |
थाना बिनौली के गाँव सिरसली में शिव मंदिर की करीब 350 मीटर जमीन पर अवैध कब्जा और निर्माण के चलते मंदिर में सौंदर्यकरण और निर्माण की योजना क्रियान्वित न होने से ग्रामीणों में रोष है | उप जिलाधिकारी बड़ौत व जिले के अधिकारियों को ज्ञापन के बाद आदेश भी हुए किंतु कार्रवाई न होने से आक्रोश पनप रहा है|
युवा श्रद्धालु दीपक तोमर व अन्य ग्रामवासियों ने बताया कि सिरसली गांव में अभिलेखों में दर्ज महादेव मंदिर की भूमि पर भूमि निर्माण कराना चाहते हैं , लेकिन कुछ दबंग भूमाफिया उस पर अपना कब्जा जमाए बैठे हैं | फिलहाल उन्हें आश्वासन मिला है कि, अगले सप्ताह अवैध कब्जे गिरा दिए जाएंगे |