एमजी मैरिज लान का डलमऊ कोतवाल पंकज तिवारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ। 

एमजी मैरिज लान का डलमऊ कोतवाल पंकज तिवारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ। 


डलमऊ रायबरेली। मुराई बाग कस्बे के आदर्श नगर में नवनिर्मित एमजी मैरिज लॉन का मंत्र उच्चारण के साथ भव्य शुभारंभ कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया आदर्श नगर सलोन रोड पर स्थित शांति मनोहर स्कूल के बगल में एमजी लान का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम में अतिथि पूर्व ब्लाक अध्यक्ष देवराज ने कहा कस्बे में बढ़ते विकास और लोगों की आवश्यकताओं की वजह से अब घर के आस-पास विवाह संपन्न होना मुश्किल है ऐसे में विवाह भवन ही एक मात्र स्थान है जहां लोग बिना परेशान हुए चिंता मुक्त होकर एक स्थान पर विवाह के सारे कार्यक्रमों को संपन्न करा सकते हैं जैसा कि इस लान में हर सुविधा है। सबसे खास बात यह है कि यह भीड़भाड़ से हटकर है यहां पार्किंग की पूरी व्यवस्था से लेकर अतिथियों के ठहरने के पूरे इंतजाम है। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने भी लान की खूबियों को सराहा वही एमजी लान के स्वामी डॉक्टर मानवेंद्र ने कहा कि एमजी पैलेस हर वर्ग के लिए सेवा के लिए तत्पर रहेगा इस दौरान सूर्य बक्स बक्शी, संत बक्स यादव, केके यादव, शिव बालक नेता, मेराज शम्स , प्रधान प्रतिनिधि आलोक यादव विक्की, अयोध्या पाल मोहन, हेड कांस्टेबल प्रदीप आदि सैकड़ों नगरवासी उपस्थित रहे।