स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 16 मार्च को व्यापारी स्वाभिमान यात्रा बागपत आएगी :अभिमन्यु गुप्ता
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ,स्वर्ण जयंती वर्ष कार्यक्रम के तहत प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि ,10 फरवरी से प्रत्येक व्यापारी से मिस कॉल के द्वारा डाटा इकट्ठा किया जाएगा एवं मार्च माह में पूरे प्रदेश में स्वाभिमान यात्रा निकाली जाएगी ,जो 16 मार्च को बागपत जनपद में ककड़ी पुर में रिसीव की जाएगी | बताया कि, पूरे जिले के व्यापारियों ने इसके लिए एक कार्य योजना तैयार की है, जिसमें सैकड़ों गाड़ियों और बाइकों के काफिले के रूप में स्वाभिमान यात्रा के साथ आए व्यापारी नेताओं का स्वागत सम्मान किया जाएगा |
बताया कि, स्वाभिमान यात्रा सबसे पहले किशनपुर बिराल बड़ौत होते हुए बागपत में भोजन एवं विश्राम करेगी | वहां से अग्रवाल मंडी टटीरी एवं अमीनगर सराय होते हुए मेरठ प्रस्थान करेगी | स्वाभिमान यात्रा के स्वागत के लिए पूरे जनपद के व्यापारियों में व्यापक तैयारियां चल रही हैं | जिला महामंत्री हंसराज गुप्ता ने बताया, बागपत जनपद में स्वाभिमान यात्रा का ऐतिहासिक कार्यक्रम रखा जाएगा | जिला संयुक्त महामंत्री पंकज गुप्ता पूरे जनपद के व्यापारियों से संवाद स्थापित कर रहे हैं | प्रेस वार्ता में बागपत नगर व्यापार संघ अध्यक्ष मनोज गोयल ने कहा, व्यापारी स्वाभिमान यात्रा को सफल बनाने में पूरा व्यापारी समाज जी जान से लगा हुआ है |
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अग्रसेन भवन के अध्यक्ष कपिल गुप्ता,अतुल गुप्ता, मुनीर खान, संदीप गुप्ता सहित अनेक व्यापारियों ने भाग लिया