सपा सुप्रीम अखिलेश यादव से दिल्ली प्रवास के दौरान युवा नेता संदीप भारद्वाज ने बताई किसानों और युवाओं की समस्याएं

सपा सुप्रीम अखिलेश यादव से दिल्ली प्रवास के दौरान युवा नेता संदीप भारद्वाज ने बताई किसानों और युवाओं की समस्याएं

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत | बेरोजगारी के कारण नौजवानों में बढती उदासीनता तथा किसानों का डेढ साल से लटके गन्ने के बकाया भुगतान भाजपा द्वारा न कराए जाने के चलते बढती मायूसी व जनपद की विभिन्न समस्याओं को लेकर सपा के युवा नेता संदीप भारद्वाज ने की सपा सुप्रीम अखिलेश यादव से मुलाकात |

पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव के दिल्ली प्रवास के दौरान युवा नेता ने जनपद की संगठनात्मक गतिविधियों के साथ ही क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया | इस दौरान युवा नेता ने बढती बेरोजगारी के लिए भाजपा और उसकी सरकार की नीतियों को दोषी ठहराया तथा कहा कि, युवाओं का भाजपा से मोहभंग हो चुका है | वहीं गन्ना किसानों के बकाया भुगतान करा पाने में भाजपा सरकार पर पूंजीपतियों के आगे घुटने टेकने का आरोप लगाया तथा कहा कि, किसान करीब डेढ़ वर्ष से बकाया भुगतान के लिए आस लगाए हैं, झूठे आश्वासन जरूर मिले किंतु भुगतान आज तक भी नहींं हो सका | 

बताया कि, इस दौरान सपा सुप्रीम ने कहा कि,पूंजीपतियों के दबाव के कारण किसानों और युवाओं के मुद्दे पर भाजपा और उसकी सरकार में संवेदनशीलता का अभाव है, अब यह किसी से छुपा नहींं है | आम चुनाव में जवान और किसान गठबंधन के साथ होंगे |