जनपद हुआ गौरवान्वित,तान्या ने हेमर थ्रो में बनाया नेशनल रिकार्ड, गाधी गांव में खुशी का माहौल

जनपद हुआ गौरवान्वित,तान्या ने हेमर थ्रो में बनाया नेशनल रिकार्ड, गाधी गांव में खुशी का माहौल

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | चैन्नई में आयोजित 82 वीं अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय एथेलेटिक्स मीट में बागपत की बेटी तान्या चौधरी ने हेमर थ्रो में जीता स्वर्ण पदक । तान्या ने 56.49 मीटर हेमर फेंक कर बनाया नेशनल रिकार्ड।तान्या की उपलब्धि से परिजनों समेत जनपद भर में हर्ष का माहौल है।

जनपद के गाधी गांव की बेटी तान्या चौधरी ने हेमर थ्रो में नेशनल रिकार्ड बनाया है। तमिलनाडू के चैन्नई में 13 मार्च से 16 मार्च तक आयोजित 82 वीं आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथेलेटिक्स मीट का आयोजन चल रहा है। तान्या ने इसमें चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की ओर से प्रतिभाग करते हुए नेशनल रिकॉर्ड कायम किया। उसने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए  56.49 मीटर हेमर थ्रो करके न केवल गोल्ड मेडल जीता बल्कि नेशनल रिकार्ड भी बनाया।तान्या की उपलब्धि से पूरे जनपद में हर्ष का माहौल है।