सेंट आरसी में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

सेंट आरसी में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

विभिन्न स्पर्धाओं में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, किया गया सम्मानित

शामली। शहर के सेंट आरसी स्कूल में चल रही तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया। अंतिम दिन विभिन्न स्पर्धाओं में छात्र-छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल डायरेक्टर ने विजेता छात्र-छात्राओं को मैडल पहनाकर सम्मानित किया।

जानकारी के अनुसार शहर के सेंट आरसी स्कूल में चल रही तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया। अंतिम दिन विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयेाजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया। इस दौरान 100 मीटर रेस में जानवी ने प्रथम, रिद्धि ने द्वितीय व कृतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर रिलेरेस में अंश ने प्रथम, देवांक ने द्वितीय, अखंड ने तृतीय, शार्टपुट जूनियर में अंशिका निर्वाल ने प्रथम, नित्या ने द्वितीय, अंशिका चौधरी ने तृतीय, शाट पुट सीनियर में अखंड ने प्रथम, आयुष ने द्वितीय व वंश हुड्डा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा मीटर रेस, शाटपुट, लांग जम्प, ट्रिपल जम्प आदि प्रतियोगिता में भी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। स्कूल डायरेक्टर भारत संगल ने विजेता छात्र-छात्राओं को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मीनू संगल ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है, क्योंकि खेलोंद्वारा ही बच्चों में टीम भावना से कार्य करने व एक दूसरे का सहयोग करने की भावना विकसित होती है। बच्चों को चाहिए कि वे पढाई के साथ-साथ खेलकूद में भी हिस्सा ले, इससे न केवल उनका शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होगा। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य रविन्द्रपाल सिंह, आदित्य कुमार, अर्जुन सिंह, विकास खैवाल, मौ. फैजान, अनुपम, हर्षित मित्तल, वैभव संगल, मनोज मैनवाल, सतीश जैन, सुरक्षा, निशा शर्मा, रितिका, निकिता, तानिया, तनु चौधरी, महक नामदेव, सपना चौधरी, स्वाति, आंचल आदि भी मौजूद रहे।