शिक्षक व शिक्षिकाओं की प्रशंसनीय सेवाओं के लिए प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

शिक्षक व शिक्षिकाओं की प्रशंसनीय सेवाओं के लिए प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | बेहतर परीक्षा परिणाम, विद्यालय में अनुशासन और बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए सतत प्रोत्साहन करने में प्रशंसनीय सेवा देने के लिए क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं में शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र दिए गए |

जिवाना के आर्य कन्या इंटर कालेज में सोमवार को हुए कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षाओं में सराहनीय कार्य करने वाली शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कालेज प्रबंधक योगेंद्र सोलंकी व प्रधानाचार्या तेजबीरी देवी ने प्राची सिंह, रंजीता, बेबी रानी, कुलदीप कौर, बिंदु, आस्था, श्वेता शर्मा, मोनिका, रुपा जायसवाल, एलिस, मेधा, वर्षा तोमर, आरती, अंजू रानी, शशीबाला, शकीला आदि शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

तेड़ा गाँव में स्थित आर्य विद्यालय इंटर कालेज तथा धनौरा सिल्वरनगर के इंटरमीडिएट कालेज में भी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या डॉ मनीषा मिश्रा, सुशील चौधरी, गौरव डबास, जयपाल सिंह आर्य, दीपक सोलंकी, वीर बहादुर सिंह, मोहित कुमार, विकास आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-

पत्नी को दोस्तों के साथ हमबिस्तर करने का बनाता है दबाव