भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दूबे की 'मौत' पर युट्यूबरों की चांदी।
एक दर्जन से अधिक यूट्यूबर आकांक्षा दूबे के घर पर किये है जमावड़ा। पीड़ित परिवार के दुख को नजरअंदाज करके व्यूअर्स बढाने में जुटे है व्यूअर्स। युट्यूबर के फेक न्यूज से परेशान है आकांक्षा दूबे के परिजन।
भदोही। भोजपुरी अभिनेत्री के मौत को लेकर जहां पर आकांक्षा दूबे के परिजन परेशान है और न्याय पाने के लिए दर दर की ठोकर खा रहे है। वही पर इस दुःख की घड़ी में युट्यूबर्स अपने व्यूअर्स बढाने के लिए आकांक्षा दूबे के घर पर डेरा जमाये हुए है। युट्यूबर्स के फेक न्यूज से परिजन भी परेशान है। लेकिन यूट्यूबर्स है कि हटने का नाम नही ले रहे है। आकांक्षा दूबे के भाई आदित्य दूबे ने बताया कि अभी तक केवल अक्षरा सिंह आकर परिजनों से मिली है जबकि युट्यूबर फर्जी और गलत खबर में बता रहे है। युट्यूबर्स के जमावड़ा से ग्रामीणों में भी रोष देखने को मिल रहा है। एक ग्रामीण ने आशंका जताते हुए कहा कि जो युट्यूबर्स आकांक्षा दूबे के घर पर जमावड़ा लगाये है उनमें से कुछ लोग फर्जी और झूठी खबर चला रहे है और आकांक्षा की मौत के मामले को गुमराह कर रहे है। परिजनों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि आकांक्षा दूबे के मौत के मामले का शीघ्र खुलासा हो और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।