गांव को छावनी बनाने के बाद मिली कामयाबी गांव की स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।
मवाना ब्यूरो इसरार अंसारी। प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा रात दिन एक करने के बाद भूखे प्यासे रहकर कड़ी मेहनत और मशक्कत का नतीजा सामने है पलड़ा गांव में अब स्थिति नियंत्रण में है और धीरे-धीरे माहौल शांत होता जा रहा है। हालांकि सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है जगह जगह पुलिस का सख्त पहरा है तथा पीएसी की एक कंपनी व क्यूआरटी की टीम तैनात कर दी गई है। गांव के ही प्राथमिक विद्यालय पर पीएससी व क्युआरटी की टीमें तैनात हैं, एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने गांव पहुंचकर पहले पीएसी कैंप में व्यवस्थाओं को जाना। इसके बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने पीएसी, क्यूआरटी व पुलिस की टीमों के साथ मिलकर गांव में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान एसएसपी रोहित सिंह सजवान पीड़ित रामवीर के घर भी पहुंचे तथा परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा तथा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। है। उधर हस्तिनापुर पुलिस ने आगजनी के मामले में कुछ ग्रामीणों एवं हिन्दूवादी संगठनों से जुडे कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है तथा मवाना में हुए जाम के प्रकरण में भी मवाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पलड़ा गांव में एसपी देहात कमलेश बहादुर,उपजिलाधिकारी अखिलेश यादव,सीओ मवाना आशीष शर्मा,सीओ सदर देहात देवेश कुमार गांव में कैंप किए हुए हैं तथा पल पल की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
बोले कप्तान रोहित सिंह सजवाण।
गांव में पूरी तरह से शांति है पीएसी की एक कंपनी, क्यूआरटी की एक प्लाटून के साथ साथ कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है, पल पल की निगरानी की जा रही है। हस्तिनापुर व मवाना थाने में अलग अलग दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं जिसमें कार्यवाही की जा रही है जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।