अतीक, अशरफ की हत्या के बाद मेरठ में हाई अलर्ट बहनोई अखलाक के घर के बाहर बढ़ाई चौकसी
सड़कों से लेकर चौराहों पर गश्त
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद मेरठ में हाई अलर्ट कर दया गया है। मेरठ में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। मुस्लिम बाहुल्य और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। देर रात तक पुलिस मुस्लिम बाहुल्य इलाकों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में गश्त करती रही। देर रात ही ADG से लेकर IG और SSP सभी आला अफसर सड़कों पर गश्त करने निकले।
माफिया अतीक अहमद की बहन आइशा नूरी मेरठ की रहने वाली है। आइशा मेरठ के नौचंदी के भवानीपुर इलाके में रहती है। आइशा के पति डॉ. अखलाक ने एसटीएफ ने पिछले दिनों मेरठ से अरेस्ट किया है। बता दें कि उमेशपाल हत्याकांड के बाद बमबाज गुड्डू मुस्लिम ने यहीं अतीक के बहनोई के घर पर दो दिन फरारी काटी थी। अतीक का मृतक बेटा असद भी यहां आकर रुका था। अखलाक को एसटीएफ अरेस्ट कर चुकी है। लेकिन आइशा नूरी और उसकी बेटी दोनों फरार हैं। उन्हें पुलिस खोज रही है। अतीक, अशरफ के मर्डर के बाद अखलाक के घर पर चौकसी बढ़ा दी है। शक है कि फरार आइशा भेष बदलकर घर आ सकती है।
संवेदनशील इलाकों में परखी सुरक्षा व्यवस्था
देर रात पुलिस अमला सड़कों पर उतरा। खुद एडीजी राजीव सब्बरलवाल से लेकर आईजी, एसएसपी और अन्य अधिकारी शहर की सड़कों पर गश्त करते नजर आए। मेरठ के संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। चूंकि अतीक का मेरठ कनेक्शन रहा है। ऐसे में मेरठ में माहौल बिगड़ने की संभावना बन सकती है। इसलिए पुलिस ने विशेष सतर्कता बरती है। अलर्ट मोड पर है।
साइबर सेल की स्पेशल टीम सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है। अगर रोक के बाद भी किसी ने धारा-144 का उल्लंघन किया या फिर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किया तो उसके खिलाफ फौरन एक्शन लिया जाएगा। इसके साथ ही शहर के प्रमुख इलाकों की सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। सभी थानेदारों को अलर्ट कर दिया गया है। देर रात तक सभी ने अपने-अपने इलाके में गश्त की। सेंसटिव इलाकों में पिकेट पर फोर्स बढ़ा दी गई है। थानेदार से लेकर अफसर पैदल गश्त और रूटमार्च कर रहे हैं।