क्षेत्र में दो दिन मे दो पंचायत सचिवालय में चोरों ने किया लाखों का सामान पार ।
शिवगढ़ रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत मिनी सचिवालय गूढा में रविवार की रात सचिवालय में रखा बैटरी इन्वर्टर कंप्यूटर लेकर चोर हुए फरार सोमवार की सुबह जब प्रधान अंकित वर्मा सचिवालय पहुंचे तो देखा कि सचिवालय में इनवर्टर व 2 बैटरी सीपीयू आदि सामान चोरी हो गया है। चोरी की जानकारी होते ही तत्काल प्रधान ने शिवगढ़ पुलिस को सूचना दी मौके पर पंहुची पुलिस ने कम्प्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से सीसी टीबी के द्वारा उसकी जांच कराई लेकिन फोटेज में चोरों की सही पहचान नहीं हो सकी । पुलिस अपनी तरह से जांच में जुट गई है। वही मौके पर पहुंचे एडीओ पंचायत ने भी भी जांच पड़ताल किया। इस समय थाना क्षेत्र मे चोरों के लिए सचिवालय चोरी के लिए बहुत ही मुफीद जगह बनी हुई है कारण बीते 2 दिन पहले थाना क्षेत्र के सीवन सचिवालय में भी लाखों का सामान चोरों ने पार कर दिया था। वही क्षेत्रीय लोगों का कहना है शिवगढ पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम नजर आ रही है इसीलिए शिवगढ़ क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है।और लोगों में दहशत बनी हुई है। थाना प्रभारी का कहना है कि बहुत जल्द चोर सलाखों के पीछे होंगे। यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन थाना क्षेत्र में दो दो पंचायत सचिवालय में चोरी हो जाना चर्चा का विषय बना हुआ है।