बसकी सवारियों में मची अफरातफरी,जब बिना चालक के चली बस, टला बड़ा हादसा।

बसकी सवारियों में मची अफरातफरी,जब बिना चालक के चली बस, टला बड़ा हादसा।


बछरावा रायबरेली। कस्बा स्थित बस स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब बिना चालक के अपने आप बस चल दी। चालक परिचालक नजदीक कैंटीन में नास्ता करने में ब्यस्त रहे। ऐसी ही एक घटना बछरावां बस स्टॉप पर देखने को मिली। जहां बिना चालक के बस चल रही है और सवारियां अपनी जान बचाकर बस से कूद रही है।लेकिन चालक व परिचालक  साहब नाश्ता करने में इतना व्यस्त रहे। तब तक कई दो पहिया गाड़ियों में बस चढ़ चुकी थी और वहा पर भगदड़ मच चुकी थी। जानकारी के अनुसार बछरावां बस स्टेशन पर  लखनऊ डिपो की बस शनिवार की दोपहर में सवारियों से भरी लखनऊ से फतेहपुर के लिए जा रही थी। बछरावां पहुंचने पर बस रुकी और ड्राइवर व कंडक्टर फ्री का नाश्ता करने के लिए बस स्टॉप पर खड़ी करके सवारियों से कहा की जिसको नाश्ता करना हो वो लोग नाश्ता कर ले, अब गाड़ी सिर्फ अन्य स्टॉप पर एक मिनट के लिए रुकेगी, जिसके बाद कई सवारियां नाश्ता करने के लिए परिचालक के साथ चली गई। वही एक दर्जन से ज्यादा सवारियां बस में बैठी रही। बस चालक के जाने के कुछ मिनट बाद अचानक से बस चलने लगी, जिसके कारण सवारियों में भगदड़ मच गई और सवारियों  की चीख पुकार सुनकर चालक बस में न पहुंच जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।अब ऐसे मे यह सवाल उठता है कि क्या बस  गेयर में खड़ी कर चालक महोदय नास्ता करने चले गए।कारण चाहे जो हो लेकिन परिवाहन विभाग के इन गैर जिम्मेदार कर्मचारियों की वजह से अक्सर हादसे होते रहते हैं। जिसका जिम्मेदार कौन होगा।