किनोनी शुगर मिल कर्मी से गन्ने की कीमती दवा समेत नकदी व जरूरी कागजात की लूट
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी। क्षेत्र के सराय मोड़-दत्तनगर मार्ग पर बीती रात तीन सशस्त्र बदमाशों ने किनोनी मिल के कर्मचारी से मारपीट कर हजारों रुपये की गन्ने की फसल में डालने वाली दवाई, मोबाइल और नकदी सहित जरुरी कागजात लूटकर फरार हो गए।पीड़ित ने घटना की तहरीर थाने पर दी है , जिस के बाद पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।
बालैनी क्षेत्र के घटोली गाँव निवासी अजय शर्मा पुत्र उमेश शर्मा किनोनी मिल में काम करता है। रविवार की रात करीब 9 बजे वह बाइक पर सवार होकर अपने गाँव वापस जा रहा था | उसके पास हजारों रुपये कीमत की गन्ने में डालने के लिये दी जाने वाली केरोजन दवाई भी थी। जैसे ही वह सराय-दत्तनगर मार्ग पर पहुँचे ,तो तीन सशस्त्र बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उसके साथ मारपीट कर हजारों रुपये कीमत की दवाई, मोबाइल, एक हजार की नकदी और जरूरी कागजात लूटकर फरार हो गए।
पीड़ित ने किसी तरह घटना की सूचना पुलिस को दी , सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर बदमाशों की तलाश की। पीड़ित ने घटना की तहरीर बालैनी थाने पर दी है | वहीं प्रभारी निरीक्षक प्रदीप ढोंडीयाल का कहना है कि, प्रारंभिक जांच में मामला लूट का नहींं लग रहा है ,मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी |