कंकरखेडा के शातिर चोरों से भारी मात्रा में चोरी का सामान, तेल, तमंचे व फर्जी नंबर प्लेट वाली गाड़ी बरामद

कंकरखेडा के शातिर चोरों से भारी मात्रा में चोरी का सामान, तेल, तमंचे व फर्जी नंबर प्लेट वाली गाड़ी बरामद

दो माह से चोरों के आतंक से परेशान थे किसान और ग्रामीण

बालैनी।थाना क्षेत्र के गाँवो में दर्जनों ट्रासंफार्मरो से सामान चोरी करने वाले शातिर चोरों को बालैनी पुलिस ने बीती रात्री गिरफ्तार कर लिया। चोरों के पास से पुलिस को दो अवैध तमंचे और भारी मात्रा में चोरी किया गया सामान भी बरामद हुआ है। पकड़े गए सभी चोरों पर विभिन्न थानों में भी दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

बता दें कि,बालैनी क्षेत्र के गाँवों में पिछले दो महीनों से चोरों ने आतंक मचा रखा था | इस दौरान चोरों ने नवादा, डौलचा, रोशनगढ़, पुरा महादेव, घटोली सहित अन्य गाँवों से भी दर्जनों ट्रासंफार्मरो से लाखों रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया था। पुलिस लगातार चोरों की तलाश में जुटी हुई थी | प्रभारी निरीक्षक प्रदीप ढोडियाल ने बताया कि ,मंगलवार की रात पुलिस चेकिंग के दौरान बालैनी-पुरा महादेव मार्ग पर एक बुलेरो पिएकप गाड़ी आती दिखाई दी, पुलिस ने रुकने का इशारा किया ,तो वह भागने लगे ,जिन्हें पुलिस ने नवादा गांव के पास पकड लिया | गाड़ी में पांच बदमाश मौजूद थे। पुलिस ने पूछताछ की ,तो वह शातिर चोर निकले और उनके पास से दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस और बालैनी क्षेत्र के गाँवो से चुराए गए सामानों में से बिजली का तार, ट्रांसफार्मर का तेल, एक फर्जी नम्बर प्लेट की पिकेप गाड़ी, चोरी में प्रयोग होने वाले ओजार मिले। 

पकड़े गए बदमाश अलीजान पुत्र यासीन, बिलाल पुत्र सलीम, मोहम्मद आजाद पुत्र अलीमुद्दीन, साहिल पुत्र कमरूदीन और अफजाल पुत्र इलियास सभी निवासी ग्राम लाल मोहम्मदपुर थाना कंकरखेड़ा निवासी मेरठ के वासी हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ,पकड़े गए चोर अलीजान पर विभिन्न जनपदों के थानों में 30 से अधिक मुकदमे और अन्य चोरों पर भी दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया |