आंधी में टूटे पेड, झुके‌ बिजली के पोल और बागों में झडते रहे कच्चे आम

आंधी में टूटे पेड, झुके‌ बिजली के पोल और बागों में झडते रहे कच्चे आम

बिजली कर्मी दिन भर अटैंड करते रहे उपभोक्ताओं की कम्पलैंड

 संवाददाता शमशाद पत्रकार

रटौल | दिन में कई बार आती रही तेज आंधी और बारिश के चलते खम्भे गिरने, झुकने से लेकर तार टूटने की शिकायतों के चलते जहां बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई है, वहीं पेड़ों के टूटने रास्तों पर आवागमन बाधित होता रहा तथा आम बागानों से कच्चे आम झडने से भारी आर्थिक नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है |

लहचौडा मार्ग पर एक विद्युत पोल झुक गया, जिससे उसके गिरने का खतरा बना हुआ था, बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पहुंचकर उसे ठीक किया ,जिसके बाद ही बिजली की आपूर्ति चालू हो सकी।

वहीं लगातार बिगड़ रहे मौसम के चलते किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है | बिजली की लाइनों को भी नुकसान पहुंच रहा है | कई स्थानों पर तार टूटने तथा उपभोक्ताओं के घरेलू कनेक्शन के खराब होने की शिकायतों के चलते बिजली कर्मी दिन भर फाल्ट की कम्पलैंड को अटैंड करते रहे |

आंधी की मार ने तो आम बागान मालिकों को रुला ही दिया है | आम झडने के साथ साथ आम के पेड भी टूट कर गिर गये ,जिसमे आम बागान व्यापारियों को काफी नुकसान पहुंच रहा है तथा यात्रियों को भी सडकों पर टूटकर गिरे पेड व शाखाओं को हटाते रहने के चलते आवागमन बाधित होता रहा |