पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के आवास पर पुलिस ने मुनादी करा नोटिस किया चस्पा
–पूर्व एमएलसी एंव खनन कारोबारी हाजी इकबाल पर लगातार कस रहा कानून का शिकंजा
रिपोर्ट–भवानी सैनी
सहारनपुर। बसपा के पूर्व एमएलसी व खनन कारोबारी हाजी इकबाल पर कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। न्यायालय में पेश ना होने पर बेहट सीओ रुचि गुप्ता की अगुवाई में थाना बेहट व मिर्जापुर पुलिस द्वारा मिर्जापुर पहुंचकर वांछित चल रहे हाजी इकबाल के बंद पड़े आवास पर नोटिस चस्पा किया और मुनादी कराई गई।
सोमवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट रुचि गुप्ता, बेहट कोतवाली प्रभारी ब्रजेश कुमार पांडेय व मिर्जापुर थाना प्रभारी नरेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ गैंगस्टर अधिनियम में फरार चल रहे हाजी इकबाल उर्फ बाला पुत्र अब्दुल वहीद निवासी मिर्जापुर पोल के बंद पड़े आवास पर पहुंचे। जहाँ पुलिस ने मुनादी कराकर न्यायालय द्वारा जारी अंतर्गत धारा 82 सीआरपीसी का नोटिस आवास पर चस्पा किया।बेहट थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार पांडेय ने बताया कि नोटिस चस्पा होने के बाद भी अगर हाजी इकबाल न्यायालय में पेश ना हुआ तो उसके घर की कुर्की की जायेगी। मिर्जापुर थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि हाजी इकबाल के आवास पर गैंगस्टर के एक मुकदमे में न्यायालय में पेश होने के लिए नोटिस चस्पा किया गया है।