जनपद का गौरव बनी हिसावदा की बेटी आस्था, नेवी में जनपद से पहली पायलट बनने से खुशी का माहौल
संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय। क्षेत्र के हिसावदा गांव की बेटी ने इंडियन नेवी में पायलट बनकर गांव का नाम रोशन किया।परिजनों ने पायलट बनी बेटी को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया।परिजनों सहित ग्रामवासियों ने जताई ख़ुशी।
हिसावदा गांव के रहने वाले अरुण पूनिया सरधना के नवोदय विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं,जबकि उनकी पत्नी मुज़फ्फरनगर नगर में जूनियर हाईस्कूल में अध्यापिका हैं, उनकी बेटी आस्था पूनिया अपनी माता के साथ में रहकर 10 वी एवं 12वीं एसडी इंटर कॉलेज से अच्छे नंबर से उत्तीर्ण करने के बाद बी टेक राजस्थान के टॉक जिले के वनस्थली इंस्टिट्यूट से उत्तीर्ण की।
अपने प्रथम प्रयास में ही आस्था पुत्री अरुण पूनिया ने सफलता पाकर परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया। बागपत जनपद में इंडियन नेवी में पहली महिला पायलट बनी है। बता दें कि, पूरा परिवार शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है |
आस्था ने बताया कि ,कठिन परिश्रम से सब कुछ हासिल किया जा सकता है ,वह लगातार आठ घंटे पढ़ाई करती थी।अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों एंव शिक्षकों को दिया। इस दौरान अमरदीप मलिक, सत्यवीर दीवान जी,कपिल,पूनिया,सहदेव जी,गजेंद, डॉ अजय पुनिया आदि मौजूद रहे ।