आईजी ने पुरा महादेव मंदिर के मेला परिक्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा और व्यवस्था संबंधी दिए दिशा निर्देश

आईजी ने पुरा महादेव मंदिर के मेला परिक्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा और व्यवस्था संबंधी दिए दिशा निर्देश
आईजी ने पुरा महादेव मंदिर के मेला परिक्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा और व्यवस्था संबंधी दिए दिशा निर्देश

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी।पुरा महादेव मंदिर पर अगले माह लगने वाले चार दिवसीय श्रावणी मेले को सफल बनाने को लेकर आईजी और एसपी ने मंदिर पहुँचकर मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। आईजी ने बेरिकेटिंग, सीसीटीवी कैमरों, आने जाने वाले रास्तों का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर पर 13 से 16 जौलाई तक चार दिवसीय श्रावणी मेले का आयोजन होगा , जिसमें लाखों कांवड़िये और शिवभक्तों की भीड़ उमड़ेगी। मेले को सफल बनाने के लिये प्रशासन लगातार तैयारी कर रहा है | गुरुवार शाम आईजी नचिकेता झा और एसपी अर्पित विजयवर्गीय मंदिर पहुँचे और उन्होंने मंदिर के आने जाने वाले रास्तों, बेरिकेटिंग, सीसीटीवी कैमरों, गर्भ गृह, पार्किंग आदि का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आईजी ने कहा कि, मेले में कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही होनी चाहिये, इसलिये मेला शुरू होने से पहले सुरक्षा व व्यवस्था संबंधी तैयारियां पूरी कर लें। 

इस मौके पर आईजी ने मंदिर समिति के लोगों से भी मेले की जानकारी हासिल की और मेले को सफल बनाने के लिये विचार विमर्श किया। इसके बाद आईजी बालैनी थाने भी पहुँचे और मेले के मानचित्र को देखकर मेले के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी हासिल की। मंदिर‌ के मुख्य पुजारी पं जयभगवान शर्मा, एड सुरेंद्र यादव, शशांक मलिक आदि मौजूद रहे |