रालोद सुप्रीम जयंत चौधरी की सांसद निधि से प्रस्तावों पर अमल में देरी या लापरवाही, कौन जिम्मेदार!

रालोद सुप्रीम जयंत चौधरी की सांसद निधि से प्रस्तावों पर अमल में देरी या लापरवाही, कौन जिम्मेदार!

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी की सांसद निधि की पहली किश्त को खर्च करने के लिए जहां प्रशासन ने लिखित में प्रस्ताव भेजे जाने को पत्र लिखा है वहीं रालोद के जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने कहा कि, जिलाधिकारी बागपत व मुजफ्फरनगर को पहले ही प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं किंतु उनपर कोई काम शुरू नहींं किया गया |

रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने कहा कि, रालोद सुप्रीम जयंत चौधरी ने अपनी सांसद निधि से जनता वैदिक कालेज में रेसलिंग कोर्ट, कालेज के खेल मैदान में सिंथेटिक रनिंग कोर्ट तथा मुजफ्फरनगर के सावटू ग्राम पंचायत के जूनियर हाईस्कूल में स्टेडियम बनाने के लिए दोनों जिलाधिकारियों को 21 दिसम्बर 2022 , 16 फरवरी 2023 व 30 मार्च 2023 में भी पत्र लिखा जा चुका है, फिर भी प्रशासन की लापरवाही से उक्त कार्यों पर सांसद निधि से धनराशि खर्च नहींं हो पाई, जिससे उनके द्वारा प्रस्तावित कार्यों में विलंब हो रहा है |

बता दें कि, जिलाधिकारी जय प्रताप सिंह ने सांसद निधि से प्रस्ताव भेजे जाने संबधी एक पत्र 13 जून को लिखा गया है, जिसपर रालोद जिलाध्यक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, खिलाडियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सांसद जयंत चौधरी के प्रस्तावों पर कार्य करना ही होगा |