जनसंख्या नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार की नई पहल , स्वास्थ्य विभाग नवविवाहित जोड़े को देगा नई पहल किट

जनसंख्या नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार की नई पहल , स्वास्थ्य विभाग नवविवाहित जोड़े को देगा नई पहल किट

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा |जनसंख्या नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रत्येक नवविवाहित जोड़ों को उपहार दिया जाएगा। नई पहल नामक इस किट में नवदंपति को सौंदर्य प्रसाधन के साथ ही परिवार नियोजन सामग्री भी प्रदान की जाएगी।योजना के अन्तर्गत सीएचसी पर आशा कार्यकर्त्रियों को नई पहल किट दी गई।

केंद्र सरकार की नई पहल किट योजना का संचालन आशा कार्यकर्त्रियों के माध्यम से किया जाएगा। आशा कार्यकर्त्रियों को प्रत्येक नवविवाहित जोड़े के घर जाकर उन्हें नई पहल किट प्रदान करनी होंगी । इस दौरान वे सुखद भविष्य की शुभकामनाओं के साथ नवदंपति को जनसंख्या नियंत्रण के बारे में भी जागरूक करेंगी। इस दौरान वह पति-पत्नी को शादी के दो साल बाद पहले बच्चे की प्लानिंग कर दो बच्चों के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर रखने के लिए भी प्रेरित करेंगी। आशा कार्यकर्ता उन्हें परिवार नियोजन के लिए कॉपरटी आदि की समस्त जानकारी भी देंगी।
आशा को मिलेंगे 100 रुपये

बीसीपीएम शशि चौधरी ने बताया कि, नई पहल किट के तहत जूट के एक बैग में नेल कटर, रुमाल, कंघी, बिंदी, डिटॉल साबुन, सेनेटरी पैड, परिवार नियोजन सामग्री, गर्भावस्था जांच किट नवदंपति को भेंट की जाएगी। दंपति को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित कर किट वितरण करने वाली आशा कार्यकर्ता को 100 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी।

क्या बोले अधिकारी

सीएचसी अधीक्षक डा अरविंद मलिक ने बताया कि, ब्लाक क्षेत्र में 124 आशा कार्यकर्त्री हैं। प्रत्येक आशा को पांच-पांच किट दी गई हैं‌, जो अपने गांव व‌ कार्यक्षेत्र में होने वाली शादी में नवविवाहित जोडे को देंगी। इस योजना से परिवार नियोजन को बढ़ावा देने और जनसंख्या नियंत्रण के लिए चल रहे अभियान में मदद मिलेगी।