जेपी पब्लिक स्कूल के खेल महोत्सव में जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

जेपी पब्लिक स्कूल के खेल महोत्सव में जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | नगर के जेपी पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह के दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जिलाधिकारी राजकमल यादव ने दीप प्रज्वलित कर खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को विजयी भव का आशीर्वाद देते हुए  किया। इस अवसर पर छात्राओं ने सरस्वती बन्दना के साथ ही अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया।वहीं चनाब, गेजस, झेलम व सतलुज हाउस के छात्र-छात्राओं ने हाउस कैप्टन के साथ मिलकर मार्च पास्ट का भव्य प्रदर्शन किया |

सीनियर गर्ल्स रेस में प्रथम अक्षरा द्वितीय अनन्या तथा श्रेया खोखर तृतीय स्थान पर रही। 200मी रेस में अनन्या प्रथम, श्रेया खोखर द्वितीय, अक्षरा तृतीय स्थान पर रही।

जूनियर गर्ल्स में लोंग जम्प में प्रथम लवि ,द्वितीय मोना, तृतीय तनुष्का तथा जूनियर ब्याज में लोंग जम्प में प्रथम,मोनिश द्वितीय तथा हनी तृतीय रहे |

खेलों में विजयी छात्र छात्राओं को स्कूल की निदेशिका श्रीमती शरण शर्मा एवं निदेशक गौरव शर्मा  व  अभिषेक शर्मा ने पुरस्कृत किया तथा उनके बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी |