रायबरेली पुलिस द्वारा पुलिस लाइन में वाद-विवाद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।
रायबरेली। जनपद पुलिस द्वारा पुलिस लाइन स्थित संगोष्ठी सदन में वाद–विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद–विवाद प्रतियोगिता का विषय "21वीं सदी–पुलिस एवं मानवाधिकार" रहा। प्रतियोगिता में *कुल 15 प्रतिभागियों (पक्ष से 08 व विपक्ष से 07) द्वारा प्रतिभाग किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सुमित कुमार–I चतुर्थ अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रायबरेली। राजन शुक्ला उप-जिलाधिकारी न्यायिक लालगंज रायबरेली। अशोक शर्मा वरिष्ठ पत्रकार (ब्यूरो चीफ अमर उजाला) उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों द्वारा दिए गए समय 4:00 मिनट में विषय के पक्ष–विपक्ष में अपने विचार रखे गए। निर्णायक मंडल द्वारा सर्वाधिक अंक पाने पर "21वीं सदी पुलिस एवं मानवाधिकार" विषय के पक्ष में आरक्षी अभिषेक कुमार नियुक्ति साइबर सेल पुलिस कार्यालय रायबरेली तथा विषय के विपक्ष में आरक्षी सम्राट गौतम नियुक्ति अंगुली-चिह्न ब्यूरो पुलिस कार्यालय रायबरेली को प्रथम घोषित किया गया । पक्ष-विपक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा आरक्षी आकाश धीमान व आरक्षी हरिश्चंद्र की सराहनीय प्रस्तुति पर प्रशंसा की गई। वाद–विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल एवं उपस्थित अधिकारीगण द्वारा सम्मिलित हुए सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री विश्वजीत श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी श्री इंद्रपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी श्री अरुण सिंह नौहवार, प्रतिसार निरीक्षक श्री अजमेर सिंह उपस्थित रहे।